
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री अरुण जेटली और तीनों सेवाओं के प्रमुखों ने करगिल युद्ध में अपने जीवन का बलिदान करने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को आज श्रद्धांजलि दी। यहां अमर जवान ज्योति पर करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय जेटली के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और एयरचीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ मौजूद थे।
इस अवसर पर जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस के अवसर पर हमारे सैनिकों के पराक्रम को सलाम।’’ जम्मू-कश्मीर के करगिल-द्रास सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में मिली जीत की याद में हर साल आज के दिन करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गई चौकियों को सफलतापूर्वक वापस ले लिया था। 60 दिन तक चले इस युद्ध में भारतीय सैन्य बलों के 500 से ज्यादा जवानों ने अपनी जान कुर्बान की थी।