You are here
Home > राजस्थान > न्याय आपके द्वार शिविर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

न्याय आपके द्वार शिविर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

चौमहला । गुरुवार को ग्राम पंचायत गुराड़िया झाला में अटल सेवा केंद्र पर राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । शिविर में कई कार्या का निपटारा किया गया वही गुराड़िया झाला निवासी राधू सिंह व भेरूसिंह को 43 साल बाद न्याय मिला।

शिविर में  प्रधान रेखा कुँवर, तहसीलदार हरिओम गोचर,विकास अधिकारी सविता राठौड़, सरपंच दानु सिंह ,कानूनगो,पटवारी सहित 15 विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी चंदन दुबे ने बताया कि शिविर में गुराड़िया झाला निवासी राधुसिह व भेरूसिंह ने एक प्राथना पत्र पेश किया जिसमें उन्होंने लिखा की हमारी भूमि के राजस्व रिकार्ड में हमारे पिता का नाम नाथूसिंह दर्ज है जबकि वास्तविक नाम राधुसिह पिता कानसिंह व भेरूसिंह पिता मगन सिंह है जिसे दुरस्त किया जावे ,यह गलती 43 वर्ष पूर्व हुई थी तब से हम दर दर भटक रहे है, उपखण्ड अधिकारी ने प्रार्थना पत्र  स्वीकार कर मामले की  जांच कर मौके पर ही उनके पिता का नाम सही कर प्राथियो को खाते की नकल सौंपी, नकल पाकर दोनों कृषको के चेहरे पर खुशी छा गयी, उन्होंने प्रशासन का आभार प्रकट किया । उपखण्ड अधिकारी ने बताया शिविर  में 180 नामांतरण,144 खाता दुरुस्ती,11 बटवारे,181 नकले,570 आवेदनो का निस्तारण किया गया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top