
मंदसौर । नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कल वार्ड क्र 39 मेघदूत नगर में नपा द्वारा किये जा रहे दो निर्माण कार्या का निरिक्षण किया। इस अवसर पर क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती विद्या दशौरा, स्वच्छता एम्बेजेडर पुखराज दशौरा, भाजपा नेता मांगीलाल कुमावत, स्नेहील शर्मा, अनिल दशौरा, ठेकेदार मांगीलाल देतवार सहित क्षैत्र के कई नागरिक गण उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष बंधवार ने लगभग 6 लाख रूपए की लागत से मेघदूत नगर के टंकी वाले बगीचे में किये जा रहे पैवर ब्लॉक लगाने के कार्य का निरीक्षण किया । क्षैत्रीय पार्षद प्रतिनिधी पुखराज दशौरा ने बताया कि इस निर्माण निर्माण कार्य का 80 प्रतिकत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। बंधवार ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवŸा बनाए रखने व निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
नपाध्यक्ष बंधवार ने मेघदूत नगर में एलआईजी 264 से एचआईजी 105 तक किये जा रहे सीसी कार्य का भी निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित ठेकेदार से चर्चा की ठेकेदार ने बताया कि इस निर्माण कार्य का 90 प्रतिकत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य प्रगति पर है। नपाध्यक्ष बंधवार ने दोनो निर्माण कार्या की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और ठेकेदार को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।