You are here
Home > राज्य और शहर > कुख्यात शूटर एजाज खाचरौद वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

कुख्यात शूटर एजाज खाचरौद वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

2 पिस्टल, एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस बरामद

जावरा । रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दीपक कुमार शुक्ला व एसडीओपी जावरा डी.आर. माले के निर्देशन में अवैध आग्नेय शस्त्र धरपकड़ अभियान के दौरान निरीक्षक एम.पी. सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम के द्वारा जिसमें उपनिरीक्षक अनिल जाधव, प्रआर दिनेश सिंह भदौरिया, आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक जगबीर सिंह, आरक्षक चैनराम पाटीदार ने दिनांक 19 अप्रैल को पिपलोदा रोड़ बोरदा फंटे पर एक मोटर सायकिल बिना नंबर की बजाज डिस्कवर पर आये कुख्यात शूटर एजाज पिता उस्मान खां मेवाती उम्र 35 वर्ष निवासी जूना शहर खाचरौद जिला उज्जैन को पकड़कर उसके कमर के अंदर फंसे हुए अवैध आग्नेय शस्त्र एक पिस्टल 32 बोर की, 1 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक कट्ट, 9 जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर की मोटरसायकिल जप्त किए । एजाज को धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में एजाज ने अपने घर से भी एक पिस्टल बरामद करवाई ।

यह उल्लेखनीय है कि एजाज एक कुख्यात शूटर होकर पिछले 15 सालों से अपराधों का पर्याय बना हुआ है जिसके द्वारा सादिक लाला खाचरौद, सूर्यकांत पाण्डे खाचरोद व धारा सिंह पिता करण सिंह चौमहला वाले की हत्याएं की थी । जबलपुर से पेशी पर लाते समय गुना से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था । दो बार कोटा पुलिस पर फायरिंग की थी, कई लूटो के अपराधों में गिरफ्तार हुआ, करीब 25-30 हत्या, हत्या के प्रयास व लूट व अन्य प्रकरण दर्ज है । अभी भी पुराने दुश्मनों से बदला लेने की फिराक में किसी की हत्या करने की आश्य से इस प्रकार हथियारों से लेस होकर घूम रहा था । आरोपी एजाज का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top