You are here
Home > राजस्थान > अनियंत्रित ट्रक घुसा आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन में, भवन हुआ क्षतिग्रस्त

अनियंत्रित ट्रक घुसा आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन में, भवन हुआ क्षतिग्रस्त

उन्हेल । गुरुवार रात्रि को एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया । घटना में चिकित्सालय का कमरा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही पास में पशु चिकित्सालय के खिड़की की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई ।

थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि 11.30 बजे एक ट्रक एमपी 09 एचजी 3810 के ड्राइवर ट्रक को लापरवाही से चलाते हुवे आलोट (म.प्र.) की ओर से उन्हैल-आलोट-चौमहला सड़क पर उन्हैल से पूर्व तलाई के पास आयुर्वेदिक चिकित्सालय में घुसा दिया जिससे आयुवर्दिक चिकित्सालय भवन की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गयी तथा पास ही पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ । चिकित्सालय भवन के टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया ।

पुलिस ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र कुमार मीणा व पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश मेहता की रिपोर्ट पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से चलाते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर केस दर्ज कर ट्रक को जप्त कर जाँच शुरू की ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top