
झालावाड़/डग
(जितेन्द्र पंवार)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदिरपुर में कक्षा-कक्षों के अभाव में छात्र-छात्राओ को पेड़ के नीचे पढ़ाई करना मजबूरी बन गया है ।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग नौ वर्षा पूर्व क्रमोन्नत मंदिरपुर विद्यालय में क्रमोन्नति तो हुई मगर एक भी कक्षा कक्ष का निर्माण विभाग द्वारा नही कराया जबकि विद्यालय द्वारा कई बार विभाग को कक्षा कक्ष की कमी से अवगत करवाया गया ।
ज्ञात हो कि डग ब्लॉक के रा.उ. मा. वि. कुंडला , रा.मा. वि. नूतन डग में जरूरत नही होने के बाद भी रमसा के तहत पांच – पांच कमरों की निर्माण स्वीकृति मिल गई जबकि जहा आवश्यकता है वहा शिक्षा विभाग आंखे मूंदे बैठा है ।
ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि दो वर्षों पूर्व विद्यालय को आवंटित जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया था मगर चारदीवारी का निर्माण नही होने से धीरे धीरे पुनः अतिक्रमण होने लगा है ग्रामीणों ने विद्यालय की कक्षा कक्ष निर्माण व्यवस्था तथा चारदिवारी निर्माण की मांग की ।
उक्त विद्यालय के कक्षा कक्ष निर्माण के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्रसिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमने कक्षो के निर्माण हेतु प्रस्ताव भिजवा रखे है, स्वीकृति आते ही बनवा दिए जाएंगे ।