
कलेक्टर से सख्ती से नियम लागू करने की मांग की
मंदसौर संदेश/मंदसौर
स्कूल द्वारा शासन के आदेश धज्जिया उड़ाई जा रही है। न तो शिक्षा विभाग इस ओर जाग्रत है नही आरटीओ विभाग। आज से एक साल पूर्व तत्कालीन कलेक्टर स्वतन्त्र कुमार सिंह, आरटीओ अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, बस यूनियन के अध्यक्ष व ग्राहक पंचायत ने संयुक्त बैठक कर स्कूली वाहनों की दर शासन आदेशानुसार 0.92 पैसे प्रति किलो मीटर तय की थी। और जिला शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिए थे कि इसको सभी विद्यालयों में भिजवा कर पूर्ण रूप से लागू करवाई जाए। परंतु जिला शिक्षा अधिकारी ने इसको आयाराम गयाराम की तर्ज पर लेकर रफा दफा कर दी। पूर्व कलेक्टर को कई बार अवगत कराया परंतु उनको नए-नए इतिहास रचने से फुर्सत ही नही थी। लगातार प्रयास के बाद जुलाई माह में जनसुनवाई में ग्राहक पंचायत की ओर से पूर्व आदेश की कॉपी के साथ एक ज्ञापन कलेक्टर को प्रेक्षित किया गया और कलेक्टर से आग्रह किया गया कि इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही की जाए। परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गयी । अतः आज पुनः ग्राहक पंचायत के द्वारा कलेक्टर का इस ओर ध्यान आकर्षित करने का निवेदन किया। कलेक्टर के द्वारा कहा गया कि 7 दिन के अंतराल में बैठक बुलाकर निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के जिला संयोजक मिथुन वप्ता, उमरावसिंह जैन, वीरेंद्र चौहान, राम बिरला, शफीउल्लाह खान, प्रहलाद शर्मा, विजय परदेशी उपस्थित थे। उक्त जानकारी नवनीत शर्मा ने दी।