
श्योपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन पीएम की इस अपील अवहेलना की खूब हो रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सामने आया, जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने ही सामाजिक दूरी का नियम तार-तार होता दिखा।
श्योपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर के रेस्ट हाउस में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच गए। ऐसा नहीं है कि यह इकलौता मामला ही रहा जहां सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान भी बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई।
दरअसल, तोमर निषादराज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के बाद जिले में कोरोना से निपटने की स्थितियों की समीक्षा भी की।