
खबर का हुअ असर
झालावाड़/डग। ब्लॉक में उड़ान पहल को सार्थकता प्रदान करने के लिए 15 से 20 मई तक 6 दिवसीय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय में आयोजित किया जा रहा था जहाँ पर अध्यापको को सुविधाओं के नाम पर दर्द दिया जा रहा था जिनकी परेशानियों को समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको लेकर शिक्षा विभाग कुम्भकरणी नींद से जागकर उक्त शिविर को कचहरी स्थित राजकीय माध्यमिक ब्रांच विद्यालय में शिफ्ट किया गया जहां पर टीएल एवं कंप्यूटर प्रोजेक्टर मशीन की भी व्यवस्था की गई और टेंट हाउस से नए कूलर मंगवाए गये तथा आवासीय कमरों में गद्दों पर सफ़ेद चादरें बिछाई गई नोटिस बोर्ड पर आज के कार्यक्रम का मेनू भी चस्पा किया गया ।
शिविर प्रभारी ने बताया की आनन् फानन में हमने शिविर को कन्या विद्यालय में रख लिया था जहाँ पर व्यवस्थाए नाम मात्र की भी नहीं थी इसलिए हमने आज से शिविर को ब्रांच विद्यालय में रखा जहाँ पर सभी व्यवस्थाए सुचारू हो गई ।