You are here
Home > देश > सत्यनारायण कथा व हवन के साथ मनाया बेटी अमाया का जन्मदिन

सत्यनारायण कथा व हवन के साथ मनाया बेटी अमाया का जन्मदिन

आईएएस दंपत्ति नेहा गिरी व इंद्रजीत सिंह की अनौखी पहल

प्रतापगढ़ । आईएएस दंपत्ति नेहा गिरि व इंद्रजीत सिंह ने भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक परम्पराओं के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए रविवार को अपनी बेटी अमाया सिंह के जन्मदिन पर अपने निवास पर सत्यनारायण कथा एवं हवन का आयोजन किया।

इस दौरान पं. वासुदेव पांडिया के सानिध्य में कलक्टर दंपत्ति ने पूजन.अर्चन किया एवं कथा.हवन कार्यक्रम संपादित किए। पं. वासुदेव पांडिया ने सत्यनारायण कथा एवं हवन का महातम्य बताया और कहा कि ईश्वर की ओर से हमें दी गई हर एक नेमत के प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को उसका पुण्य मिलता है। वर्तमान समय में भौतिक चकाचौंध में व्यक्ति ऐसे आयोजनों से दूर होता जा रहा है। ऐसे में बेटी के जन्मदिन पर इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय है।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र सिंह, जिला प्रमुख सारिका मीणा, सभापति कमलेश डोसी, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, एडीएम अनुराग भार्गव, सीईओ डॉ वीसी गर्ग, एसीईओ रामेश्वर मीणा सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस दौरान प्रतापगढ कलेक्टर नेहा गिरि के पिता सुग्रीव गिरि, माता, कोषाधिकारी सत्यनारायण राठी, एसडीएम एन.के.गुप्ता, पीपलखूंट एसडीएम अभिषेक गोयल, अरनोद एसडीएम दीपेंद्र सिंह, धरियावद एसडीएम, सीएमएचओ डॉ ओ.पी.बैरवा, स्काउट सी.ओ. योगेंद्र सिंह, खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, तहसीलदार रामचंद्र खटीक, उद्योग महाप्रबंधक हितेश जोशी, आईसीडीएस डी.डी.पार्वती कटारा, रतन वर्मा,  डी.ई.ओ राजेंद्र द्विवेदी व कैलाश जोशी, सानिवि एस.ई हरिकृष्ण,  पीएमओ कन्हैयालाल कच्छावा, कार्यालय अधीक्षक भोपाल सिंह, गजेंद्र डागरिया, हेमेंद्र मीणा, ममता श्रोत्रिय, महेश गिरि, लेखाकार सुरेंद्र, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रेमसिंह राणावत, प्रिंसिपल एसएल परिहार सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं परिवारजन मौजूद थे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top