
भोपाल । हनी ट्रेप मामले में बड़ा कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डीजीपी वी.के. सिंह को सोमवार को तलब किया है । हनी ट्रेप मामले में डीजीपी और डीजी का विवाद चल रहा है । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डीजीपी सिंह से इस मामले की पूरी जानकारी ली है । सूत्रों के अनुसार खुद इस मामले को देख रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला ले सकते है ।
उल्लेखनीय है कि हनी ट्रेप मामले में डीजीपी वी.के.सिंह और स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा के बीच विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते स्पेशल डीजी ने हनी ट्रेप मामले की जांच से डीजीपी को हटाने की मांग करते हुए आईपीएस एसोसिएशन को एक पत्र भी लिखा था ।
माना जा रहा है कि डीजी और डीजीपी के बीच झगड़े के तार गाजियाबाद में किराए पर लिए गए एक फ्लैट से जुड़े है । इस फ्लैट को करीब एक महीने पहले डीजी ने लिया था लेकिन डीजीपी ने इस फ्लैट को हनी ट्रेप से जोड़ते हुए इसे खाली करा लिया था । अपना नाम हनी ट्रैप में घसीटे जाने से डीजी नाराज हो गए और डीजीपी के विरोध में कदम उठा लिया।