
मंदसौर । आज मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम साबाखेड़ा के निकट एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ो का कच्चा व बना हुआ माल जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे मंदसौर बाय पास के निकट स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री मालिक विश्वास व्यास को करोड़ो का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है सुबह फैक्ट्री के पिछले भाग में लगी मामूली आग पर समय रहते काबू नही पाया गया, जिससे वह लगातार चल रही हवाओ से फैक्ट्री के चटाई बनाने वाले सामान तक पहुंच गई एवं इतना विकराल रूप ले लिया की आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर से भी दिखाई पड़ रही थी। प्लास्टिक फैक्ट्री होने के कारण एवं हवाएं चलने की कारण आग लगातार फैलती ही जा रही थी। जिस पर काबू करने के लिए मंदसौर शहर सहित आस पास के इलाके पिपलिया मंडी, मल्हारगढ, नारायणगढ़ के फायर फाइटर के साथ प्रायवेट टैंकर, पुलिस टेंकर एवं नगरपालिका के कर्मचारियो ने मिलकर आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्लास्टिक फैक्ट्री जैसी इंडस्ट्री होने के बावजूद फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र या आग भुजाने के कोई उपकरण मौजूद नही थे और जो थे वे सुचारू नही होने के कारण आग अधिक फैल गई। चिंताजनक तथ्य यह था कि नज़दीक ही हाई टेंशन लाइन थी। अगर हवा के साथ लपटे वहां तक पहुंच जाती तो कई गावो की बिजली गुल होने की संभावना बन जाती ।
वहीं सूत्र बताते है कि प्लास्टिक की फैक्ट्री के पिछले भाग में अचानक से आग लगना और फिर उस आग को बढने देना संदेहास्पद कारणों को जन्म देता है ।