You are here
Home > राज्य और शहर > जनसुनवाईं में आज 159 आवेदकों की हुई सुनवाई

जनसुनवाईं में आज 159 आवेदकों की हुई सुनवाई

मंदसौर । प्रति मंगलवार की तरह आज जिला कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से आए 159 आवेदकों ने अपनी समस्या/शिकायत/ मांग/आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अर्जुनसिंह डाबर, सीईओ जिला पंचायत डॉ. पंकज जैन, एसडीएम मंदसौर शाक्य एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उनपर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया।

जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। निराकरण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में सभी विभागाधिकारी मौजूद थे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top