
374 अंग्रेजी शराब के कार्टून मय ट्रक के जप्त
प्रतापगढ़ जिला पुलिस की अवैध शराब के विरूध्द बड़ी कार्यवाही
प्रतापगढ़, 21 जून । प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिंधू के कुशल निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने अवैध शराब के विरूध्द एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । पुलिस ने गुजरात परिवहन की जा रही हरियाणा निर्मित 374 अंग्रेजी शराब के कार्टून मय ट्रक के जप्त कर इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19 -20 जून की रात्रि को टाटा कंपनी का ट्रक क्रमांक आर.जे.19 जी.बी. 2033 प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहा था। थाना सुहागपुरा की पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रही थी। ट्रक को आता देख पुलिस ने हाथ दिखाकर ट्रक चालक को ट्रक रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस की नाकाबंदी देख ट्रक चालक घबरा गया और ट्रक को रोककर ट्रक में से उतरकर भागने लगा, पुलिस ने ट्रक चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसका नाम पता पूछा । तो उसने अपना नाम श्यामलाल पिता मानाराम जी बाबल विश्नोई उम्र 40 वर्ष निवासी रसीदा फीटकासनी थाना डांगिया वास जिला जोधपुर होना बताया । जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का तिरपाल खोलकर देखा तो ट्रक के ऊपर वाले हिस्से में एक बंद पार्टीशन बना होकर उसमें लकड़ी के बुरादे के टुकड़े भरे होना मिले । ट्रक के निचले हिस्से को चैक किया तो खाकी के कार्टूनों में अंग्रेजी शराब मिली ।
अंग्रेजी शराब कार्टून की गिनती की गई तो 265 कार्टून पर McDowells No.1 Superior Whisky Original लिखा होकर प्रत्येक कार्टून में मेकडोल विहस्की की 12 बोतल जिस पर अंग्रेजी में सेल ओनली फोर हरियाणा लिखा हुआ पाया गया तथा 109 कार्टून पर Challenge Classic Premium Whisky लिखा होकर प्रत्येक कार्टून में रॉयल चैलेन्ज की 12 बोतल जिस पर अंग्रेजी में सेल ओनली फोर हरियाणा लिखा हुआ था पाया गया ।
इस तरह कुल 374 कार्टून अंग्रेजी शराब पाई गई जो जप्त की एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया जाकर अभियुक्त श्यामलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 63/2021 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में प्रकरण पंजीबध्द कर अभियुक्त से अनुसंधान किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही में सुहागपुरा थाना अधिकारी छबीलाल, सउनि देवीलाल, हैड कानि मनोहर सिंह, हैउ कानि मनोहर लाल, कानि ईश्वरलाल, कानि अशोक कुमार, कानि गट्टुलाल, कानि चंद्रपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।