
नई दिल्ली। 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा होने जा रहा है और इसे लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। इस सिलसिले में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा जीएसटी और नोटबंदी दोनों सरकार के बम हैं।
राहुल ने कहा कि जीएसटी अच्छी थी लेकिन केंद्र ने इसे नष्ट कर दिया और इसके बाद सरकार ने नोटबंदी के रूप में दूसरा बम मारा है। 8 नवंबर एक दुखद दिन है क्योंकि पीएम देश के लोगों की भावनाएं नहीं समझ पाए।
बैठक में राहुल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा पार्टी के तमाम महासचिवों व राज्य प्रभारियों के साथ आगे की रणनीति तय की।
दरअसल, कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर देशभर में विरोध प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम करने की योजना बनाई है, लेकिन सभी विपक्षी दल एक साथ एक सा कार्यक्रम नहीं करेंगे।
हर दल अपने हिसाब से अपने अपने कार्यक्रम करेंगे। कांग्रेस इन दिनों गुजरात और हिमाचल में चल रहे असेंबली चुनावों में भी नोटबंदी के मुद्दे को खासतौर पर उठी रही है।