You are here
Home > राजस्थान > सरकार की मंशा, हर व्यक्ति को मिले बेहतर विद्युत सुविधा- सांसद जोशी

सरकार की मंशा, हर व्यक्ति को मिले बेहतर विद्युत सुविधा- सांसद जोशी

सांसद ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की समीक्षा

प्रतापगढ़ । सांसद सीपी जोशी ने कहा है कि सरकार की मंशा है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को बिजली की बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना शुरू की गई है। अच्छी बात है कि जिले को योजना का समुचित लाभ मिल रहा है। डिस्कॉम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गांवों और ढाणियों तक गुणवŸायुक्त बिजली आपूर्ति मिले ताकि लोग इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सकें ।

सांसद जोशी बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित जन सुविधा केंद्र में योजना में हो चुके एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनेक गांवों व ढाणियों को आजादी के इतने वर्ष बाद विद्युत सुविधा मिली है, इस मायने में यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। जो गांव अभी विद्युतीकृत हुए हैं, उनमें ऊर्जा दिवस मनाया जाकर आमजन को बिजली के सदुपयोग एवं बचत के बारे में भी बताया जाना चाहिए। इसके लिए अधीक्षण अभियंता सभी गांवों में ऊर्जा दिवस का एक रूट चार्ट बनाएं और जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए ऊर्जा दिवस मनाएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर विद्युतीकरण से वंचित शेष ढाणियों में विद्युतीकरण की योजना बनाएं और देखें कि कोई भी व्यक्ति विद्युत सुविधा से वंचित नहीं रहे। वाइल्ड लाइफ वन क्षेत्र के जिन आबादी क्षेत्रों में बिजली दिया जाना संभव नहीं है, वहां सौर ऊर्जा के जरिए विद्युतीकरण करें।

उन्होंने कहा कि फीडर सुधार आदि के कार्य अभी त्वरित गति से पूर्ण कर लें। बरसात के दौरान इस तरह के काम किया जाना संव नहीं होगा। उन्हांने अधीक्षण अभियंता से कहा कि बैठक के मिनट्स व एजेंडा समयबद्ध ढंग से सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचना चाहिए ताकि उस पर पूर्व तैयारी की जा सके। सांसद ने कहा कि जहां-जहां ग्रिड सब स्टेशन स्वीकृत हुए हैं, वहां शीघ्र भूमि आवंटन की कार्यवाही कराते हुए काम शुरू कराएं। जिले में ऐसा काम होना चाहिए, जिससे प्रतापगढ़ जिला राज्य स्तर पर प्रथम रहे और यहां हो रहे विकास कार्यों पर पूरे देश में चर्चा हो।

जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में की जाने वाली कटौती की पूर्व सूचना संबंधित अधिकारियां एवं जनप्रतिनिधियों को दें तथा यह देखें कि गर्मी के मौसम में लोगों को विद्युत आपूर्ति में अनावश्यक व्यवधान के कारण परेशानी नहीं हो। धरियावद विधायक गौतम मीणा ने अपने क्षेत्रा में बनने वाले जीएसएस के बारे में जानकारी ली। जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा ने जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति और चले रहे विद्युत सुधार कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। छोटी सादड़ी प्रधान महावीर कृष्णावत ने कहा कि जीएसएस पर काम करने वाले ठेके के कार्मिकों द्वारा बेहतर सुविधाएं नहीं दी जा रही है, इसे भी अधिकारियों को समुचित ढंग से मॉनीटर करना चाहिए। इस दौरान सभापति कमलेश डोसी, प्रतापगढ प्रधान कारीबाई, अरनोद प्रधान सुमन मीणा सहित जिलेभर से आए जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं जरूरतों से अवगत कराया। इस दौरान एडीएम रामेश्वर मीना, सानिवि अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण सहित संबंधित अधिशाषी अियंता एवं अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

चौदह गांवों व 285 ढाणियों में पहली बार आई बिजली

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में जिले के चौदह गांवों में आजादी के बार पहली बार बिजली पहुंची है। इसके अलावा 352 के लक्ष्य के विरूद्ध 285 ढाणियां विद्युतीकृत की जा चुकी है। 67 पर यह कार्य चल रहा है। अधीक्षण अियंता आरसी शर्मा ने बताया कि योजना के तहत आंबेड़ी, लंबाघटा, धरमगरा, जोड़ा महुड़ा, कालाखेत, उमरवानिया, बिल्लिखेड़ा, बावड़ी खेड़ा, पीपलिया वीरान, सिंगपुरिया, हरमन खेड़ा, पीपला पानी, राजारूंडी, चंदाना गांव रोशन हुए हैं। योजना में 15 हजार 256 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध अब तक 12 हजार 576 परिवारों को कनेःशन दिए जा चुके हैं। जिले में 9 नए ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाने हैं, जिनमें 33 व 11 केवी जीएसएस शामिल हैं ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top