You are here
Home > राजस्थान > प्रत्येक गांव-ढाणी को सड़क से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है सरकारः सांसद जोशी

प्रत्येक गांव-ढाणी को सड़क से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है सरकारः सांसद जोशी

प्रतापगढ़ । सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को अरनोद इलाके में निनोर से धड़मगरा, लखनिया से लंबी ओड़िया सड़क का लोकार्पण किया ।

इस दौरान निनोर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रत्येक गांव व ढाणी को सड़क से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है तथा राज्य में सड़कों के विकास के लिए व्यापक स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ स्टेट व नेशनल हाइवे जैसी बड़ी सड़कों को चौड़ा व बेहतर बनाया जा रहा है, वहीं छोटे-बड़े गांव-ढाणियों को सिलसिलेवार सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकार्पित सड़कों का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा और वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सड़कें ही हमारे गांवों और शहरों के बीच की जीवन रेखाएं हैं और इसी जीवन रेखा को मजबूत करने के लिए गांवों व ढाणियों में ये सुविधाएं बढाई जा रही हैं।

सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारों की ओर से आमजन के लिए प्रधानमंत्रा जन धन, अटल पेंशन, बीमा योजना तथा राज्य सरकार की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक पंजीयन पर आधारित योजनाएं ऐसी हैं जो आम ग्रामीणों के लिए बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि आज सामान्य से पंजीकरण पर श्रमिकों परिवारों को हजारों, लाखों रुपयों की सहायता मिल जाती है, जो अपने आप में महत्वपूर्ण है। पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से प्रतापगढ जिले के विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण इन योजनाओं को लेकर जागरुक हों और पात्र जरूरतमंद लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने में प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान दे।

इस दौरान उप प्रमुख आशीष जैन, प्रधान सुमन मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हरिओम शर्मा, नरेंद्र गिरि गोस्वामी, पंचायत समिति सदस्य रमेश मीणा, एक्सईएन श्यामप्रसाद सक्सेना, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top