You are here
Home > राज्य और शहर > गरोठ अनिश्चितकाल के लिए ही रहेगा बंद: 2 घंटे की बैठक में खोलने को लेकर नहीं बनी सहमती

गरोठ अनिश्चितकाल के लिए ही रहेगा बंद: 2 घंटे की बैठक में खोलने को लेकर नहीं बनी सहमती

मंदसौर/गरोठ

रविवार को भी सुबह से बंद रहा।उधर नवागत थाना प्रभारी प्रतीक रॉय ने गरोठ थाने में पदभार ग्रहण कर लिया। उसके पश्चात उन्होंने व्यापारियों व अन्य लोगों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर नगर की शांति व्यवस्था व तीन दिनों से बंद चल रहे नगर को खोलने पर चर्चा की। जिस पर व्यापारियो व अन्य संगठन के लोगो की शाम 5 बजे करीब 2 घंटे तक चली बैठक में नगर को खोलने को लेकर चर्चा हुई जिस पर सहमति नहीं बन पाई। जिससे गरोठ अनिश्चित काल के लिए ही बंद रखने का निर्णय हुआ।

बैठक समाप्ति के पश्चात व्यापारियों तथा अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने नगर में शांति मार्च निकाला पदाधिकारियों ने बताया कि शांति मार्च का उद्देश्य नगर को पुलिस कार्यवाही व मांगे मंजूर न होने तक शांतिपूर्ण तरीके से बंद रखना है। बंद के चलते नगर मे तीन दिनों बाजार पूरी तरह बंद है तथा बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। उधर शनिवार को जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस के दौरे के बाद भी किसी प्रकार का निर्णय नहीं हो पाया। उसके पश्चात रविवार को विधायक चंदरसिंह सिसोदिया के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भोपाल जाने की भी खबर है।

आवश्यक सामान के लिए तरसे लोग
लगातार बंद चल रहे हैं गरोठ में दुकानों के अतिरिक्त सब्जी मंडी तक बंद है जिससे लोग सब्जी व आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान हो रहे हैं। बंद के चलते नगर के स्कूल में पूरी तरह बंद है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top