You are here
Home > राजस्थान > दो हजार में बिक रहा लहसुन अब बेच सकेंगे 3200 रुपए क्विंटल

दो हजार में बिक रहा लहसुन अब बेच सकेंगे 3200 रुपए क्विंटल

प्रतापगढ़ में राजफैड की ओर से लहसुन खरीद केंद्र शुरू होने से किसानों में उत्साह

मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़

राजफैड की ओर से मार्केट इंटरवेंशन स्कीम के तहत  प्रतापगढ कृषि उपज मंडी में लहसुन खरीद केंद्र शुरू होने से किसानों में उत्साह है। लहसुन के सरकारी खरीद के पहले ही दिन गुरुवार को मंडी में आए किसानों ने इस फैसले को किसानों के हित में बताते हुए कहा कि इससे लहसुन की खेती करने वाले प्रत्येक किसान को प्रति क्विंटल कम से कम एक हजार रुपए का फायदा मिलेगा।

मंडी में अपनी फसल बेचने आए बगवास के लहसुन उत्पादक किसान जगदीश मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से खोला गया लहसुन खरीद केंद्र यहां के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। सरकार की ओर से 20 एम.एम. व्यास का लहसुन 3200 रुपए क्विंटल के हिसाब से लिया जा रहा है, जो बाहर अधिकतम 2000 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा था। ऐसे में यदि एक किसान दस क्विंटल भी लहसुन लाता है तो उसे कम से कम दस हजार रुपए का फायदा होगा।

बाडलिया के इब्राहिम ने बताया कि राज्य सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है। इससे किसानों को खूब फायदा होगा। टांडा गांव के अंबालाल ने बताया कि वे यहां लहसुन लेकर आए हैं। जो क्वालिटी बाहर 1500 से 2200 तक बिक रही है, वही सरकार द्वारा 3200 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी जा रही है। यह बहुत अच्छी बात है और सरकार की अच्छी पहल है। अरनोद के युवा किसान लोकेश शर्मा ने बताया समर्थन मूल्य की तर्ज पर लहसुन की खरीद निस्संदेह एक बेहतर पहल है और यहां आए सभी किसानों में इसे लेकर उत्साह का माहौल है। इससे किसानों को 1500 रुपए प्रति क्विंटल तक का फायदा है। कुलमीपुरा के युवा किसान नीरज ने बताया कि कुलमीपुरा के नीरज ने बताया कि 1700-1800 तक  बिकने वाला लहसुन अब 3200 बिक सकेगा। सरकार ने पांच खरीद केंद्रों में एक प्रतापगढ को चुना, इसके लिए यहां के किसान राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञ हैं। व्यापारी कन्हैयालाल पालीवाल ने भी बताया कि सरकारी स्तर पर लहसुन की खरीद निस्संदेह किसानों के लिए फायदे की बात है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top