
मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि अग्रणी जिला बैंक प्रबंधाक अजय वी नंदुर्कर रहे ।
प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नंदुर्कर ने सभी महिलाओं को व्यावसायिक जीवन की शुरुवात हेतु शुभकामनाये देते हुए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की । उन्होने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से 12 रुपये का बीमा करवाने का आग्रह किया । प्रशिक्षणार्थियो को ऋण सुविधा मुहैया कराने मे पूर्ण मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि ऋण का भुगतान समय पर करने का प्रयास करना चाहिये । अगर किश्त चुकाने मे कोई भी समस्या है तो बैंक मे जाकर बताये परन्तु किसी भी स्थिति मे बैंक से बात किये बगैर खाता डिफ़ाल्ट करना अनुचित है । इसके लिये लोगो को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियो ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए संस्थान की सुविधाओं को सराहा ।
संस्थान निदेशक बी एस मीणा ने प्रशिक्षणार्थियो को व्यवसाय के सफल संचालन हेतु लगातार कार्य करते रहने की बात कही ।
संस्थान ट्रेनिंग कोर्डिनेटर डॉ. अनिता बोराना ने बताया कि वर्तमान मे डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है । आगामी सप्ताह मे सिलाई व ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण चलाये जाने है जिसके आवेदन लिये जा रहे है ।
समारोह का संचालन गिरवर आमेटा ने किया । इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सीमा टेलर, अटेंडर ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर 24 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये ।