You are here
Home > राज्य और शहर > नीमच में पूर्व विशेष लोक अभियोजक के घर सीबीआई का छापा

नीमच में पूर्व विशेष लोक अभियोजक के घर सीबीआई का छापा

नीमच। बैंक ऑफ बड़ौदा से अधूरे दस्तावेजों के आधार पर 100 से ज्यादा किसानों को करोड़ों के ऋण दिलाने की जांच की लिए सीबीआई भोपाल ने शहर के पूर्व लोक अभियोजक के घर सोमवार को छापा मारा। उनकी निशानदेही पर टीम ने कई अन्य स्थानों से साक्ष्य और दस्तावेज जुटाए। सीबीआई अधिकारियों ने अधिकृत रूप से कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया।

मई 2017 को अभिभाषक छगनलाल नरवाड़िया ने स्थानीय पुस्तक बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में 100 से ज्यादा किसानों को अधूरे दस्तावेज के नाम पर लोन स्वीकृत कराने की शिकायत सीबीआई भोपाल में की थी। 2013-14 की अवधि के इस मामले में करीब 6 करोड़ स्र्पए के घोटाले की आशंका जताई गई थी।

शिकायत की जांच के सिलसिले में सोमवार सुबह करीब 8 बजे सीबीआई भोपाल की 20 सदस्यीय टीम नीमच पहुंची। विकास नगर 14/2 में मकान नंबर 650 में पूर्व विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र पोरवाल के निवास पर करीब 2 घंटे से ज्यादा पूछताछ के बाद टीम उन्हें लेकर अन्य स्थान पर रवाना हो गई। सोमवार देर शाम तक जांच का सिलसिला जारी था।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top