You are here
Home > देश > फोर्ब्स: टॉप पर 10 साल से कायम अंबानी

फोर्ब्स: टॉप पर 10 साल से कायम अंबानी

नई दिल्ली । फोर्ब्स मैगजीन ने 2017 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल भी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। उनकी संपत्ति 38 अरब डॉलर यानी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। पिछले एक साल के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 15.3 अरब डॉलर यानी 67 फीसदी का इजाफा हुआ है।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी हैं, वहीं तीसरे स्थान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं। अजीम प्रेमजी की संपत्ति 19 अरब डॉलर, जबकि हिंदुजा ब्रदर्स की संपत्ति 18.4 अरब डॉलर आंकी गई है। अजीम प्रेमजी ने पिछले साल की तुलना में दो स्थान की छलांग लगाई है।

दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मा के दिलीप सांघवी 12.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर रहे हैं। वह पिछले साल की सूची में दूसरे स्थान पर थे। जबकि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी अमीरों की सूची में काफी नीचे 45वें स्थान पर रहे हैं। उनकी संपत्ति 3.15 अरब डॉलर आंकी गई है। पिछले साल वह 32वें और 2015 में 29वें स्थान पर थे। आर्थिक सुस्ती के बावजूद भी शीर्ष 100 अमीर लोगों की संपत्ति में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top