
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए तय किया कि राज्य में वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर का होगा। इसके लिए हर वर्ष दिसंबर माह में राज्य का बजट पेश किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नीति आयोग की बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से शुरू करने के मुद्दे पर विचार के लिए कहा था जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इस संबंध में फैसला भी ले लिया।
इसी के साथ ही शिवराज सरकार देश में पहली ऐसी सरकार हो गयी है जिसका वित्तीय वर्ष अन्य राज्यों और देश के वित्तीय वर्ष से अलग होगा। राज्य के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।