You are here
Home > राज्य और शहर > ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का न हुआ समापन, न वितरित हुई खेल सामग्री !

ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का न हुआ समापन, न वितरित हुई खेल सामग्री !

Khel Shivir MP

खेल अधिकारी ने निर्देशों के बाद भी नहीं की शिविरों की मॉनिटरिंग

मंदसौर । मंदसौर जिला मुख्यालय पर तथा अन्य तहसीलों के खेल मैदानों पर दिनांक 25 अप्रैल से 31 मई 2019 तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों का आयोजन हुआ । खेल शिविरों के पूर्व सीईओ जिला पंचायत ने बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि खेल शिविरों की आवश्यक रूप से मॉनिटरिंग की जाए । बैठक में खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा भी उपस्थित थे । परन्तु सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिए गए इन निर्देशों का पालन खेल अधिकारी देवड़ा ने कतई नहीं किया । खेल अधिकारी देवड़ा किसी भी ग्रीष्मकालीन खेल शिविर की मॉनिटरिंग करने नहीं गए ।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शिविर समापन की अंतिम तिथि 31 मई 2019 थी जिसकी जिम्मेदारी खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा की ही थी लेकिन अभी तक जिला मुख्यालय पर और अन्य तहसीलों में खेल शिविरों का समापन कार्यक्रम नहीं हुआ है ।

यहां तक जानकारी प्राप्त हुई है कि ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के प्रारंभ में शिविर में खेल सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हो गया है लेकिन अभी तक खेल सामग्री का वितरण भी नहीं किया गया है । जब इसकी जानकारी लेने के लिए खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा को उनके मोबाईल नंबर 7898631987 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top