You are here
Home > राज्य और शहर > भय मुक्त भूता भवन एवं मेहमूद के खिलाफ कार्यवाही में नगर पालिका क्यों खेल रही है छिपमछाई…!

भय मुक्त भूता भवन एवं मेहमूद के खिलाफ कार्यवाही में नगर पालिका क्यों खेल रही है छिपमछाई…!

मंदसौर । वर्तमान में अवैध निर्माण कार्य को लेकर चर्चा में बना हुआ पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने भय मुक्त भूता भवन, इसकी नगर पालिका की फाईल क्या बोल रही है ? अनुमति क्या बोल रही है ? और निर्माण कार्य क्या बोल रहा है ? यह सब गोलमाल है । अनुमति की फाईल में छह रजिस्ट्रीयां लगी है, उन छह ही रजिस्ट्रीयों की जोड़ 1 हजार 902 फीट आती है और निर्माण कार्य कितने पर चल रहा है इसका अंदाजा नगर पालिका को नहीं है…! नगर पालिका की अनुमति शाखा के बाबू पंद्रह दिन से एक बात का दावा कर रहा है कि एक ओर फाईल है कहीं न कहीं पड़ी है । परन्तु एक ओर फाईल एक हजार स्क्वायर फीट की नामांतरण शाखा में पड़ी हुई है और जिसके नाम रजिस्ट्री हुई है उसकी बेदर्दी से राजस्थान इलाके में हत्या हो चुकी है ।

इन तमाम मामले को लेकर कल नगर पालिका में बड़ा बवाल खड़ा हुआ । नगर पालिका के सीएमओ हिमांशु भट्ट ने दावा किया है कि भय मुक्त भूता भवन के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही हेतु चार-पांच नोटिस दिए जा चुके है । अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही नगर पालिका के तकनीकी अधिकारियों को करना है तो वहीं नगर पालिका के सहायक यंत्री सुधीर जैन ने मामला सब इंजीनियर राजेश उपाध्याय के ऊपर डाल दिया है कि राजेश उपाध्याय भय मुक्त भूता भवन को तोड़ने की रिपोर्ट नहीं दे रहे है…! यह सब बहस चल ही रही थी कि राजेश उपाध्याय भी सुधीर जैन के चेम्बर में आ गए । राजेश उपाध्याय का कहना था कि फाईल दबी हुई पड़ी है, फाईल मेरे सामने आएगी तो मैं एक मिनिट में आदेश कर दूंगा। ऐसी स्थिति में जब मामले ने तूल पकड़ा तो निर्माण शाखा का बाबू एक दिन की (दिनांक 20 अप्रैल) छुट्टी लेकर चला गया । वहीं दोनों पटवारी एक-दूसरे की बगले झांकने लगे ।

वहीं सीएमओ हिमांशु भट्ट ने निर्माण शाखा के बाबू को छुट्टी का आवेदन देते समय कहा कि इस अवैध निर्माण को तोड़ने में लेतलतीफी करने वाले सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए और तुरंत अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए ।
इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों रूपये की शासकीय भूमि पर मेहमूद ने 385 फीट के पट्टे के नाम से करीब 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है । यह मामला भी बड़ा गरमाया हुआ है और इस अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए सŸा, संगठन दोनों ने जोर पकड़ा है । इस अवैध निर्माण को लेकर भी सीएमओ हिमांशु भट्ट ने पटवारी को निर्देशित किया है कि वह तुरंत इसकी नपती करें और जितना पट्टा दिया हुआ है उस पट्टे के अलावा पूरा का पूरा अवैध निर्माण तोड़ा जाए ।

वहीं दूसरी ओर सŸा की ओर से मंदसौर के एसडीएम श्री राजावत ने जानकारी दी कि उन्होंने इस संबंध में सीएमओ से पूरी रिपोर्ट मांगी है और कस्बा पटवारी तथा तहसीलदार को पट्टे की जांच के अलावा मेहमूद ने इतनी शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है इसकी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है । तो वहीं सीएमओ ने भी इस मामले में एई सुधीर जैन से पूछा एवं पटवारी से भी पूछा तो बताया जाता है कि उस क्षेत्र में मेहमूद ने पट्टे के अलावा करीब 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है और उसके साथ ही रिक्त पड़ी भूमि पर वार्ड नंबर 2 के पार्षद के रिश्तेदार ने कब्जा कर लिया है । सीएमओ को सुधीर जैन ने बताया कि इस मामले में दोनों को सूचना पत्र दिए गए है । अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है । तब सीएमओ ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध अतिक्रमण तोड़ने में नगर पालिका छिपम छाई का खेल न खेले इससे नगर पालिका की छबि खराब हो रही है और अवैध अतिक्रमण को तुरंत चिन्हित कर तोड़ने की कार्यवाही करें ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top