
2 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
जावरा । थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर दिनांक 20 अप्रैल 2017 को महू-नीमच रोड़ जावरा पर स्थित देवराज इलेक्ट्रानिक्स के संचालक देवेन्द्र चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14 मार्च 2017 को एक व्यक्ति जिसने अपना नाम संदीप सिंह चंद्रावत अरिहंत कॉलोनी पहाड़िया रोड़ जावरा बताया था अपनी आईडी बताकर संदीप सिंह के हस्ताक्षर वाला एक्सिस बैंक का चैक देकर 57 हजार रूपये में दो सोनी कंपनी के एलईडी 32 इंची ले गया । बैंक में चैक लगाने पर खाता बंद होने से चैन अनादर हुआ ।
इसी प्रकार दिनांक 26 अप्रैल 2017 को थाने पर फरियादी लोकेश कांठेड़ सोमवारिया बाजार जावरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14 फरवरी 2017 को आशुतोष सिंह राठौर नाम का लड़का अपने साथ एक ओर लड़के को लेकर दुकान पर आया और 150 बोरी सीमेंट व करीब 7-8 टन, सरिया कीमती करीब 99 हजार रूपये का खरीदा जिसकी कीमत के बदले एक संदीप सिह के हस्ताक्षर वाला चैक एक्सिस बैंक का चैक भरकर दिया तब उसने पूछा संदीप सिंह कौन है तो साथ वाले लड़के ने अपना नाम संदीप सिह बताया और चैक देकर सामान लेकर चले गए । दुकानदार ने चैक बैंक में लगाया खाता बंद होने से चैक अनादर हुआ। बताये गये पते पर संदीप सिंह नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला ।
उपरोक्त दोनों अपराध पंजीबद्ध किए जाकर विवेचना की गई । आशुतोष उर्फ आशु राठौर पिता जितेन्द्र सिंह राठौर उम्र 25 साल निवासी कंचन टॉकिज के पास जावरा जिला रतलाम में भी इसी प्रकार ठगी के मामले में गिरफ्तार हुआ जिसको थाने के अपराधों में न्यायालय के द्वारा लाया गया । पूछताछ में आशुतोष से दो एलईडी सोनी कंपनी की कीमत 57 हजार रूपये की बरामद हुई । सीमेंट व सरिता खरीदते समय जिस व्यक्ति को संदीप बताया गया था वह व्यक्ति साहिल उर्फ फिरोज पिता शफीक शाह उम्र 26 साल निवासी खटीक मोहल्ला जावरा का निकला जिसने अपने आप को दुकान दार के सामने संदीप सिंह बताया था । साहिल उर्फ फिरोज पिता शफीक शाह उम्र 26 साल निवासी खटीक मोहल्ला जावरा व आशुतोष के कब्जे में सीमेंट व सरिया लाखों रूपये का बरामद किया गया । दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 417, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत पंजीबद्ध है ।
उपरोक्त सफलता पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित सिंह (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल व नगर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा टीआई एम पी सिंह परिहार के नेतृत्व में उनि बी.के.दुबे, उनि अनिल जाधव, सउनि यूबी राय, प्रआर अशोक चौहान, आरक्षक जगबीर सिंह पुलिस टीम द्वारा सफलता हासिल की गई ।