You are here
Home > देश > Exclusive: सीमा पार एक और सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में हिन्दुस्तान

Exclusive: सीमा पार एक और सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में हिन्दुस्तान

एलओसी पर भारतीय जवानों से बर्बरता के बाद सेना आक्रोशित है। सूत्रों का कहना है कि राजोरी और पुंछ जिले में तैनात सेना के अधिकारियों को छूट दे दी गई है। वह जब चाहे, जहां चाहे, मौका मिलते ही किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकते हैं। वह किसी के आदेश के मोहताज नहीं होंगे। एलओसी की कमान संभालने वाले सीओ स्तर के अधिकारियों को फ्री हैंड कर दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिकों से निपटने के लिए सेना अब अलग रणनीति से काम करेगी, जिसमें सेना का नुकसान न हो और दुश्मन को भी मुंहतोड़ जवाब दें। सेना को दी गई छूट से साफ है कि पाक को उसके घर में घुसकर मारने की तैयारी कर ली गई है। जिस तरह से पहले सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था।

एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की तरफ इशारा हो रहा है। पहले भी कृष्णा घाटी में ही सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था। चार साल में दो बार कृष्णा घाटी में बैट टीम ने हमला कर चार भारतीय जवानों के सिर काट दिए। इस पर सेना में खून खोल रहा है। जवानों से कहा गया है कि वह पहले खुद को बचाएं और फिर मौका मिलते ही दुश्मन को मौत के घाट उतार दें।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top