You are here
Home > राज्य और शहर > भानपुरा में निकली पर्यावरण रैली, 1500 विद्यार्थियों ने लिया भाग

भानपुरा में निकली पर्यावरण रैली, 1500 विद्यार्थियों ने लिया भाग

मंदसौर संदेश/भानपुरा

नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था भानपुरा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं, बालक.बालिकाओं शिक्षक शिक्षिकाओं ने 17 जुलाई को भानपुरा नगर में पर्यावरण रैली निकाली। लगभग 1500 विद्यार्थी व शिक्षकगण इस विशाल रैली में शामिल हुए। भानपुरा पब्लिक स्कूल  से निकली यह रैली नगर से 2 किलोमीटर दूर वनक्षेत्र छोटा महादेव स्थान पहुंची यहां वन विभाग के सहयोग से 1500 पौधे रोपित किए गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल जोशी व पूरे वन विभाग के महकमे ने पौधारोपण करने में सहयोग दिया।

संस्था के चेयरमैन उर्मिला सोजतिया, प्राचार्य दीपक सोनार, शिक्षक शिवाजी बंबोरिया, मोहनलाल भाना, मुकेश नागर, संजय धाकड़ सहित नगर के अनेक सामाजिक व पर्यावरणविद् कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस आयोजन में चेयरमैन उर्मिला सोजतिया ने कहा कि इस दूषित वातावरण में पर्यावरण को शुद्ध बनाए बनाए रखने के लिए वृक्षों का होना बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। आपने भानपुरा पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा लगाए गए पौधों के संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी भानपुरा अनिल जोशी ने कहा कि विद्यालय का पर्यावरण के प्रति समर्पण अनुकरणीय है विभाग विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए। पौधों को पूरी सुरक्षा एवं संरक्षण देगा।
पर्यावरण रैली में विद्यार्थी वृक्ष बचाओ, पर्यावरण बचाओ, पौधे लगाओ के गगनभेदी नारे लगा रहे थे एवं पोस्टर बैनर लेकर चल रहे थे। छात्र छात्राओं ने पर्यावरण बचाओ को लेकर एक नाटिका भी प्रस्तुत की श्रीमती सोजतिया द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को स्मृति चिंह भेंट किए गए।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top