You are here
Home > देश > वंशवाद वाली पार्टी देश को आगे नहीं ले जा सकतीः शाह

वंशवाद वाली पार्टी देश को आगे नहीं ले जा सकतीः शाह

नई दिल्ली ।  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो पार्टी अपने नेता का चुनाव करने में ‘वंशवाद’ को गुणवत्ता मानदंड मानती हो, वह कभी देश को आगे नहीं ले जा सकती। शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश में सभी राजनीतिक दलों में केवल भाजपा और ‘कम्युनिस्ट पार्टी’ में आंतरिक लोकतंत्र है।

अपनी बात को मजबूती से रखने के लिए शाह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछा कि उनके बाद भाजपा अध्यक्ष के पद पर कौन होगा। जब श्रोताओं की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने पूछा, ‘‘अब मुझे बताइए कि सोनियाजी के बाद कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा?’’ कुछ क्षण के विराम के बाद उपस्थित श्रोता ठहाके लगाने लगे। शाह ने कहा, ‘‘इससे साफ हो जाता है। अगर किसी पार्टी में योग्यता के बजाय वंशवाद एक मानदंड है तो वह कभी देश को आगे नहीं ले जा सकती।’’
शाह ने कहा कि देश की आजादी से पहले बनी कांग्रेस की कभी कोई एक जैसी विचारधारा नहीं रही और जो भी आजादी चाहता था, उसमें शामिल होता गया। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए गांधीजी चाहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस भंग हो जाए।’’ शाह ने अपने भाषण में केंद्र में भाजपा नीत सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top