
मंदसौर संदेश/मंदसौर
दिन भर चली अच्छी व जोरदार बारिश से रात्रि में शिवना की छोटी पुल डूब गई। और कालाभाटा के भी 2 गेट खोल दिये गए। नपा के जलकल सभापति पुलकित पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ की ओर से पानी की आवक तेज़ होने के चलते कल शाम 8 बजे कालाभाटा डेम के 2 गेट 3 फिट तक खोलना पड़े। जिससे शिवना नदी की मंदिर के यहां स्थित छोटी पुलिया पर समाचार लिखे जाने तक 1 फिट के ऊपर पानी आ गया और वह भी जलमग्न हो गई। व साथ ही तेलिया तालाब में भी आवक बढ़ गई। ज्ञात हो कि तेलिया तालाब में पानी की आवक बुगलिया नाले से आने वाले पानी के चलते होती है। और शहर सहित आसपास के इलाके में बने बरसाती बादल कल जमकर बरसे जिसके चलते ही बुगलिया कि तरफ से आवक बढ़ने से तेलिया तालाब का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। करीब 30 घण्टे से लगातार चल रही वर्षा के कारण शहरवासियों के चेहरे पर मुस्कान तो आ गई। किन्तु अब भी हर नगरवासी पशुपतिनाथ भगवान का शिवना से अभिषेक होते देखना चाहता है। जो कि हर वर्ष होता है। शिवना में जलस्तर बढ़ने से भगवान की शिवना अभिषेक की संभावना बढ़ गई है। जिसके चलते अगर ऐसी ही वर्षा चलती रही तो जल्द ही शिवना मां भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक कर देगी ।