You are here
Home > राजस्थान > पेयजल समस्या से जूझ रहा सेंकला-ढाबला गांव को आखिरकार मिला पीने का पानी

पेयजल समस्या से जूझ रहा सेंकला-ढाबला गांव को आखिरकार मिला पीने का पानी

मंदसौर संदेश की खबर का असर

सुरेश सिंह पंवार

उन्हेल । उपखंड क्षेत्र के गांव सेकला के ग्रामीणों को आखिरकार पीने का पानी मिल ही गया ।क्षेत्र के सेंकला-ढाबला गांव में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की भारी समस्या आ रही थी । गांव में बनी दोनों टंकिया भी सूखी पड़ी थी तथा ग्रामीणों को  गांव से एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा था जिसके चलते “दैनिक मंदसौर संदेश” समाचार पत्र में 12 मई शुक्रवार को एक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके परिणाम स्वरुप ग्राम पंचायत द्वारा गांव सेंकला में गांव से 1 किमी दूर सत्यनारायण शर्मा के कुएं में पानी की मोटर व नली डालकर गांव में स्थित दोनों पानी की टंकियो को भरना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों को पानी मिल सका। पानी की टंकियों को नियमित भरने की जिम्मेदारी गांव के ही भगवान लाल शर्मा ने ली। ग्रामीण भगवान सिंह, गोवर्धन सिंह, अनोख बाई, गुड्डी बाई ने ग्राम पंचायत द्वारा पानी की व्यवस्था किए जाने पर आभार प्रकट किया।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top