
मंदसौर, 8 सितम्बर । मंदसौर जिला प्रेस क्लब द्वारा स्थानांतरित कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी सिध्दार्थ चौधरी का विदाई सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार पांडेय ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने कठिनाइयों के दौर में काफी कुशलतापूर्वक कार्य किया।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि 2 साल 3 माह के कार्यकाल में मंदसौर की मीडिया से काफी अच्छे संबंध रहे कई कमियों को मीडिया साथियों द्वारा संज्ञान में लाया गया। उसी का परिणाम है कि बाढ़ और कोरोना जैसी आपदा का प्रशासन ने डटकर सामना किया। पर्यटन का क्षेत्र हो या आर्थिक परिवर्तन मीडिया ने सक्रिय भूमिका निभाई मंदसौर की प्रेस जागरूक है। मैंने भी मीडिया के सांचे में ढल कर काम करने की कोशिश की। कई योजनाओं में मीडिया के सहयोग से हमारा जिला सबसे अव्वल रहा। मंदसौर मेरे लिए पहला जिला था यहां के किस्से और काम मेरे लिए पूंजी है। यहां कार्यकाल मुझे जीवन भर याद रहेगा।
एसपी सिध्दार्थ चौधरी ने विदाई सम्मान के अवसर पर कहा कि विधिक, प्रशासकीय और पुलिस का अच्छा सामंजस्य कार्यकाल में स्थापित रहा। कलेक्टर मनोज पुष्प का भी काफी सहयोग मिला। पुलिस की छबि हमेशा नकारात्मक होती है। लेकिन उसके अच्छे कामों को मंदसौर की मीडिया ने जनता तक पहुंचाया। जिससे जनता के बीच पुलिस की छबि भी अच्छी हुई। मीडिया का हर काम में आकलन सटीक रहा।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब सचिव पुष्पराजसिंह राणा ने किया।
वहीं अतिथियों का स्वागत बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, प्रेस क्लब संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, अशोक झलौया, राहुल सोनी, ईश्वर रामचंदानी, अशोक त्रिपाठी, नरेन्द्र धनोतिया, शाहिद चौधरी, महावीर जैन, नेमीचंद राठौर, मनीष पुरोहित सहित अन्य ने किया। आभार राहुल सोनी ने माना।