You are here
Home > राजस्थान > जिला चिकित्सालय में रोगियों का रिकार्ड अब ऑनलाइन उपलब्ध

जिला चिकित्सालय में रोगियों का रिकार्ड अब ऑनलाइन उपलब्ध

कलेक्टर ने किया आरोग्य ऑनलाइन का शुभारंभ

प्रतापगढ़ । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेंवाओ को सु॰ढ़ करने एवं क्लिनिकल रिकार्ड को ईलेक्ट्रोनिक रिकार्ड में संधारण के उदे्श्य से गुरूवार को जिला चिकित्सालय में आरोग्य ऑनलाईन परियोजना की शुरूआत कर दी गई है। जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने जिला चिकित्सालय में इस परियोजना का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद चिकित्सालय में रोगियों के रिकार्ड को अब ऑनलाइन संधारित किया जाएगा। प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस कच्छावा व परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. आलोक यादव ने बताया की आरोग्य ऑनलाईन परियोजना के प्रथम चरण में ओपीडी रजिस्ट्रेशन व इनडोर रजिस्ट्रेशन की सेवाओं को ऑनलाइन रिकार्ड किया गया है।

परियोजना के आगामी चरणों में इमरजेन्सी रजिस्ट्रेशन, लैब इन्वेस्टीगेशन, ब्लड बैंक, डिस्चार्ज, ऑपरेशन थियेटर की जैसी सेवाओं का कम्प्यूटरीकृत रजिस्टेशन होगा तथा सभी सेवाओं का ऑनलाईन संधारण होगा। नोडल अधिकारी डॉ. आलोक यादव के मुताबिक आरोग्य ऑनलाईन के चिकित्सा संस्थान में लागू होने के बाद रोगियों के रिकार्ड के बारे में सटीक एवं तुरंत सूचना ली जा सकेगी। इससे चिकित्सा संस्थान में मरीजो को दी जा रही सेवाओं का बेहतर प्रबंधन होगा। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी बैरवा, उप नियंत्राक डॉ. ओपी दायमा, आरसी सीएचओ डॉ वृषित सारस्वत, नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम शर्मा, डीपीएम सदाकत अहमद सहित कई लोग मौजूद थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top