
राजस्थान सरकार द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था के लिए करोड़ों खर्च
मंदसौर संदेश/चौमहला
(दिलीप जैन)
सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा गन्दा व बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है जिससे बीमारियां होने का भय बना हुआ है ।
चौमहला कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा जो पानी कि सप्लाई की जा रही है, वह पानी मटमैला बदबूदार हो रहा है जबकि सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर पुनः गठित पेयजल योजना के अंतगर्त फिल्टर प्लांट सहित बड़ी टँकियो का निर्माण कराया ताकि कस्बे वासियो कोशुद्ध व स्वस्छ जल मिल सके लेकिन सरकार की इस सुविधा का लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है ।
कस्बे के कुंडला रोड निवासी संजय राठौर, नरेंद्र जैन, ब्रजेश पोरवाल ने बताया कि कुंडला रोड पर कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। वही कस्बे के नीचें मंडी निवासी रघुनंदन शर्मा, विशाल शर्मा आदि ने बताया कि स्टेट बैंक के आस पास के क्षेत्र में भी गंदा पानी आ रहा है ।