
उड़ रही नियमो की धज्जियाँ
झालावाड़/डग । डग क्षेत्र में संचालित श्री नारायण एच पी गैस एजेंसी खुलेआम अधिकारियो की नाक के नीचे नियमो की धज्जियां उड़ा रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सिलेण्डर बुक कराने के बाद भी होम डिलीवरी उपोक्ताओं नही मिल रही है तथा एजेंसी से सिलेण्डर लेने के बाद भी होम डिलीवरी का पैसा वसूला जा रहा है वही कस्बे के मुख्य सार्वजनिक चौराहों पर, धार्मिक स्थान पर खुलेआम गैस सिलेंडर का वितरण होता है जहाँ से दुपहिया चालक अपने जोखिम पर होम डिलीवरी का चार्ज देकर खुद सिलेण्डर घर ले जाते हैं ।
उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं ने बताया कि उक्त एजेंसी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाार्थी से 350 रूपये भी वसूल रही है । और बाकायदा बिना टीन नम्बर की एजेंसी की मोहर लगी पर्ची भी दे रही ।