
बालिका विद्यालय में रोपे गए 21 पौधे, ली गई सुरक्षा की जिम्मेदारी
प्रतापगढ़/धरियावद । मुख्यमंत्री हरित राजस्थान की पहल में वनपाल अल्का रजावत की पुत्री पहल की प्रथम वर्षगांठ पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धरियावद परिसर में पाम, फिशटेल, पाइक्स, पिलकस, अशोक, सप्तपणा, अरुकेरीया आदि जाती के पौधेरोपित किये गए ।
पहल रजावत के जन्म दिवस पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये वन विभाग धरियावद् एव बालिका स्कूल सयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रकार के 21 पौधे रोपण किये ।
वन क्षेत्रीय अधिकारी दारा सिंह राणावत, प्रधानाचार्य महेश कुमार बुनकर, वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र सिंह शक्तावत, पर्यावरण प्रेमी नारायण सिंह भाटी, कोमल भाणावत, वनपाल पुष्कर वैष्णव, महेंद्र प्रताप सिंह, धीरज सिंह, पवन मेघवाल, सगीता हरजी मीणा, वस्तुपाल रजावत, अनुज रजावत, कांता देवी, रंजनी पवन सेठीया, उर्मिला कोठारी आदी ने पौधे लगा कर सुरक्षा का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर वन अधिकारी दारा सिंह राणावत ने कहा कि पर्यावरण ही जीवन है, जब तक यहा रहुगा तब तक धरियावद् को हरा भरा करने की कोशिश में हूँ । स्कुल, मन्दिर, धर्म स्थल हर जगह पोधे लगाकर हरा भरा देखना चाहता हूँ हर व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर 1 पौधा लगवाने का संकल्प लें जियसे हमारा गांव, हमारा शहर हरा भरा हो जायेगा ।