You are here
Home > राज्य और शहर > दशपुर प्रेस क्लब ने एकजुट होकर दिया ज्ञापन

दशपुर प्रेस क्लब ने एकजुट होकर दिया ज्ञापन

पत्रकार कमलेश जैन की हत्या के विरोध एवं दोषियों पर तत्काल सख्त कार्यवाही की मांग

मंदसौर । 31 मई 2017 की रात्रि को नईदुनिया के पत्रकार कमलेश जैन  (पिपलियामंडी) की उनके ही कार्यालय में हमलावरों ने घुसकर निर्मम हत्या कर दी थी । पत्रकार कमलेश जैन की हत्या से संपूर्ण मीडिया जगत आहत हुआ तथा दोषियों को गिरफ्तार कर तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही हो इसके लिए संपूर्ण मीडिया जगत से मांगे उठने लगी ।

इसी कड़ी में अपने पत्रकार भाई कमलेश जैन की हत्या के विरोध एवं दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग को लेकर दशपुर प्रेस क्लब मंदसौर के तत्वाधान मे ंएकजुट हुए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्मानित सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन आज 1 जून को शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी को  दिया ।

ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार कमलेश जैन की हत्या के मामले की जांच कर सभी दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये, किसी भी दोषी को इस मामले में बख्शा नहीं जाए । साथ ही मामले की जांच कर जल्द चालान पेश कर इस प्रकरण को फास्ट ट्रेक कोर्ट में भी चलाया जाये, ताकि कम समय में त्वरित न्याय मिल सके और अपराधियों को गवाहों को प्रभावित करने का मौका न मिले ।

ज्ञापन में दशपुर प्रेस क्लब ने मांग की कि पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले चिंता का विषय है, प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट बनाकर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए । साथ ही पत्रकारों को आए दिन धमकियां मिलने और उनके द्वारा समय पर शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जाते है इसके फलस्वरूप इस तरह की जघन्य वारदात होती है । पत्रकारों द्वारा की गई शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि यदि पत्रकार द्वारा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना दी जाती है तो संबंधित पत्रकार का नाम गुप्त रखा जाए, कई बार देखा गया है कि अपराधी को यह जानकारी मिल जाती है कि शिकायत किसने करी थी । जिससे अपराधी व गुण्डा तत्व संबंधित पत्रकार से दुश्मनी रखते है और कई बार उनको क्षति पहुंचाने का प्रयास भी करते है । साथ ही मांग की गई कि कमलेश जैन हत्याकांड में अगर इस तरह के कोई तथ्य पाये जाए तो जांच कर संबंधित अधिकारी पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए ।

ज्ञापन दशपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ संरक्षकगण श्री सौभाग्यमल जैन करूण, डॉ.घनश्याम बटवाल, श्री विक्रम विद्यार्थी, श्री महावीर अग्रवाल, श्री रमाकांत भारद्वाज, श्री अशोक झलौया, श्री बलवंत फांफरिया, श्री वल्लभ फरक्या, दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पं. विजय कुमार शर्मा ने दिया । ज्ञापन का वाचन दशपुर प्रेस क्लब के सचिव आशुतोष नवाल ने किया ।

इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के सर्वश्री आलोक शर्मा, नंदूभाई आडवाणी, प्रतीक डोसी, अजय लोढ़ा, महेश जैन, गायत्री प्रसाद शर्मा, मनीष पुरोहित, नेमीचंद राठौर, अब्दुल वहीद रईस, राजेश पाठक, अभिषेक विद्यार्थी, शाहिद चौधरी, संजय भाटी, विपीन चौहान, प्रहलाद शर्मा (पिन्टू), सुरेश भावसार, संदीप शर्मा, ईश्वर रामचंदानी, हेमंत शर्मा, शैलेन्द्र सिंह राठौर, शैलेन्द्र सिसौदिया, निलेश भारद्वाज, संदीप जैन, गौरव जोशी, जितेन्द्र शर्मा, रमेश चौहान, शंभूसेन राठौर, जगदीश पुरस्वानी, अजय बड़ोलिया, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा, सुरेश भाटी, चरण राजपाल, राजेश कुलश्रेष्ठ, महावीर जैन, शोरित सक्सेना, विजेन्द्र फांफरिया, रोहित सोनी, प्रीत शर्मा, नरेन्द्र ब्रिजवानी, राजेश जायसवाल, सुनिल शर्मा, भारत सिंह तोमर, आशीष नवाल, घनश्याम लौहार, दिग्विजय पंवार, रोहित सोनी, राहुल सोनी, कमलेश गाड़िया, औंकारसिंह, राजपालसिंह परिहार, ललित पटेल, दशरथ गरासिया, जगदीश वसुनिया, सलमान कुरैशी, देवेन्द्र मोर्य, कमलेश पाटीदार, नरेन्द्र राठौर, महेश धाकड़, पंकज जैन, शाहिद पठान, अनिल यादव, मनोज शर्मा, उमेश नेक्स, अभय अकोलकर,  हैदर खान, अरविन्द संघवी, देवेन्द्र यादव, योगेश पोरवाल, अरविन्द जोशी, बंशीलाल टांक, निखिल पोरवाल, अनिल संगवानी, गोपाल मंगोलिया, दिलीप सेठिया, बबलू सूर्यवंशी, इमरान बगवान, मोहसीन कुरैशी, राजू पाटीदार, राजेन्द्र सोनी, हिमांशु जैन, जी.आर. सोनगरा, मनोहर सौलंकी आदि पत्रकार साथीगण उपस्थित थे ।

एसपी श्री त्रिपाठी ने दिया जल्द कार्यवाही का आश्वासन

ज्ञापन देने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब यह दुःखद घटना घटित हुई तब मैं अवकाश पर था, आज ही मैं आया हूँ और आते ही मैं घर न जाते हुए सीधे अस्पताल पहुंचा तथा परिजनों से मिला उसके बाद पिपलियामंडी पहुंचा तथा घटनास्थल को देखा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है तथा जिले के सक्रिय पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर सभी को अपराधियों की धरपकड़ में लगा दिया गया है । कमलेश जैन के परिवारजन ने जिन-जिन लोगों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी उनमें से अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया कि आप लोगों को इस मामले में जो कुछ भी जानकारी हो वह आप मुझे उपलब्ध करा सकते है ताकि इस प्रकरण में एक भी दोषी बचे नहीं सबको गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके ।

पत्रकारों ने मना किया नाश्ता करने से

ज्ञापन देने के बाद कंट्रोल रूम पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी । इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान जब पुलिस अधीक्षक की ओर से नाश्ता मंगाया गया तो सभी पत्रकारों ने नाश्ता करने से मना कर दिया तथा कहा कि हमारे पत्रकार भाई कमलेश जैन की कल ही निर्मम हत्या हुई है ऐसी स्थिति में हम नाश्ता नहीं कर सकते है । पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने पत्रकारों के इस निर्णय का स्वागत किया तथा नाश्ता वापस भिजवा दिया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top