You are here
Home > देश > दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमेन श्री रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन

दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमेन श्री रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन

मध्यप्रदेश ने अपना अनमोल रत्न खोया

दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का बुधवार सुबह अहमदाबाद में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। रमेशजी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर सीने में दर्द के बाद उन्हें अपोलो हाॅस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वे देश के 50 सबसे ताकतवर लोगों की एक सूचि में शामिल थे.

संक्षिप्त जीवन परिचय
रमेशजी ने भोपाल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली। उन्हें पत्रकारिता में राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 2003, 2006 और 2007 में इंडिया टुडे ने उन्हें भारत के 50 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में शामिल किया था।

मध्य प्रदेश में रखी थी दैनिक भास्कर की नींव
रमेशजी के नेतृत्व में ही भास्कर समूह ने ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने 1958 में मध्य प्रदेश में दैनिक भास्कर की नींव रखी। आज अखबार के 14 राज्यों में 62 संस्करण हैं।रमेशजी के ही नेतृत्व में समूह ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर, गुजराती अखबार दिव्य भास्कर, अंग्रेजी अखबार डीएनए, मराठी समाचार पत्र दिव्य मराठी, रेडियो चैनल माय एफएम और डीबी डिजिटल को मीडिया जगत में सबसे अग्रणी बनाया।

मध्यप्रदेश ने अपना अनमोल रत्न खोया – सीएम शिवराज
रमेशजी के निधन पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा, ”भास्कर समूह के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। वे संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय के लिए याद किए जाएंगे। सर्वशक्तिमान ईश्वर से श्री रमेश अग्रवाल जी की आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं। श्री रमेश अग्रवाल जी के परिजनों और भास्कर समूह के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। मध्यप्रदेश ने वास्तव में अपना एक अनमोल रत्न खो दिया है।’’

श्रद्धासुमन का सिलसिला : इंदौर में काफी शोकमग्न माहौल
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘‘रमेश अग्रवालजी के दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक निधन से धक्का लगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।रमेशजी के निधन की सूचना मिलने पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी उनकी पार्थिव देह के दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभर से श्री रमेश जी को श्रद्धासुमन के रूप में शोक-संदेशों का सिलसिला लगातार जारी है. इधर उनकी कर्मभूमि इंदौर में काफी शोकमग्न माहौल हो गया है. हर तरफ उन्हें याद करके संस्मृत किया जा रहा है.

Sharing is caring!

Similar Articles

One thought on “दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमेन श्री रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन

Leave a Reply

Top