You are here
Home > राज्य और शहर > दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं.शर्मा ने पिलाई पल्स पोलिया की दवा

दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं.शर्मा ने पिलाई पल्स पोलिया की दवा

पल्स पोलिया दिवस का द्वितीय चरण हुआ प्रारंभ
मंदसौर । पल्स पोलियो दिवस का द्वितीय चरण रविवार से प्रारंभ हुआ । द्वितीय चरण में जिला चिकित्सालय मंदसौर 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंंद जिंदगी की खुराक पिलाकर मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं.विजय कुमार शर्मा, नगर पालिका स्वास्थ्य समिति सभापति विनोद डगवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय, सिविल सर्जन डॉ.ए.के. मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सुरेश सौलंकी, सुधीर लोढ़ा अध्यक्ष रोटरी क्लब, सचिव महेन्द्र धाकड़, डॉ.एस.एम.जैन, राधेश्याम झंवर, कारूलाल सोनी, अशोक जैन, राजेन्द्र पोरवाल तथा डॉ एम एल कश्यप, डीसीएम राजेश परमार, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक यशपाल सिसौदिया व दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. विजय कुमार शर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान सजकता से निरंतर चलाया जा रहा है, ताकि हमारे जिले मे कोई भी बच्चा पोलियो वायरस से विकलांग ना हो  और सभी बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहे। इसलिए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाए और पोलियो मुक्त भारत बनाए रखने मे अपना अमूल्य योगदान दे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top