You are here
Home > राजस्थान > कांग्रेस ने दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक के खिलाफ मार्च निकाला

कांग्रेस ने दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक के खिलाफ मार्च निकाला

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दंड विधियां (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2017 के विरोध में जयपुर में मार्च निकाला। पुलिस ने मार्च में शामिल प्रमुख नेता सचिन पायलट, रामेश्वर डूडी, अश्क अली टांक सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में विरोध मार्च राजभवन के लिए रवाना हुआ।

पुलिस ने रास्ते में ज्योति नगर थाने के निकट सभी को रोका और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया। पायलट के साथ राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, कांग्रेस विधायक एवं वरिष्ठ नेता अश्क अली टांक सहित अन्य मुंह और कानों पर काली पटि्टया बांधे और विधेयक को काला कानून की संज्ञा देने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर मार्च निकाल रहे थे।

पुलिस ने विरोध मार्च में शामिल नेताओं को हिरासत में ले लिया है और बसों में बैठाकर बजाज नगर थाने ले गये हैं। कांग्रेस, दंड विधियां (राजस्थान संशोधन) विधेयक, 2017 को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने के लिए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन आज राज्यपाल को देने वाली थी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top