
मंदसौर संदेश/मंदसौर
मंदसौर में कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह की किसान आंदोलन में निष्क्रियता के कारण शासन ने तुरंत कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव को मंदसौर का कलेक्टर बना दिया। आग की तरह जल रहे मंदसौर जिले में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस आग को कैसे ठंडा किया जाए इसकी योजना बना कर निचले स्तर पर काम करना प्रारंभ किया है ।
वैसे कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एक मंजे मंजाये खिलाड़ी है और मंदसौर जिला जो आग की तरह जल रहा था, उस जिले को शांत करने के लिए राज्य शासन ने सोच समझ कर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव का चयन किया है । जलते हुए मन्दसौर जिले में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव की पदस्थापना राज्य शासन ने की है। उसी कड़ी में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव खरे उतरने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे है । माना कि उनके दो हफ्ते किसान आंदोलन के बीच गुजरे परंतु कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन के साथ ही किसानों की आम समस्या एवं जनता की मूलभूत सुविधा को लेकर जमीन पर उतरने का प्रयास किया है ।
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने निचले स्तर के लोगो जिसमे गांव का चौकीदार, गांव का सरपंच, गांव का सचिव, गांव का पटवारी एवं गांव का मुखिया, जनप्रतिनिधि एवं गांव का प्रमुख सबसे संपर्क करने का प्रयास चालू कर दिया है। किस तहसील में क्या समस्या है ? उसका आंकलन कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने करना चालू किया । साथ ही किस तहसील में क्या गतिविधियां चल रही थी..? कौन दलाल था..? कौन प्रशासनिक अधिकारियों की कमजोरियों का फायदा उठाता रहा..? यह तमाम समाचार सूत्र श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने एकत्रित किये और उसके बाद श्री श्रीवास्तव ने अपनी कार्य प्रणाली को अंजाम देने के किये निचले स्तर से जानकारी एवं संवाद करना प्रारं किया । ऐसी स्थति में सŸा के दलालों में खलबली मच गई और उन्होंने यह सोच लिया है कि कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव के सामने उनकी चापलूसी, उनकी चालाकी और उनकी चमचागिरी नही चल सकती है। सŸा का लाभ उठाने वाले दलाल आज की स्थिति में बगले झांकने लगे है। तो वही कलेक्टर किसान आंदोलन के बाद से अचानक ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हो रहे है। तो वही दूसरी ओर हर छोटी छोटी समस्याएं जो कभी विकराल रूप धारण करती है, ऐसी समस्याओं पर श्री श्रीवास्तव गहन मंथन कर रहे है।
यह सब काम वही आईएएस कर सकता है जो पाक साफ हो । जिसके मन मे शासन की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए आमजनता तक पहुंचाने का लक्ष्य हो एवं हर तबके के वर्ग के लोगो की मदद करने की इच्छा शक्ति हो। कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव की कार्यशैली को मंदसौर संदेश शत शत नमन करता है एवं बधाई देता है ।