You are here
Home > राजस्थान > कलेक्टर नेहा गिरि ने सुने आमजन के दुःख-दर्द

कलेक्टर नेहा गिरि ने सुने आमजन के दुःख-दर्द

प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने गुरुवार को मिनी सचिवालय में आमजन की फरियाद सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान प्रतापगढ़ शहर के वार्ड 15 से आए दिनेश, आशीष, अंकित, रूबल, रूपा, अनीता, पूजा, राजन आदि पुरुष व महिलाओं ने वार्ड में चल रहे नमकीन के कारखाने से हो रहे प्रदूषण व दुर्गंध की शिकायत करते हुए उसे हटाने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर ने कमिश्नर अशोक जैन व प्रदूषण मंडल के अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। कमिश्नर अशोक जैन ने बताया कि प्रकरण पर कार्रवाई  चल रही है तथा संबंधित कारखाना मालिक को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट भी ली गई है। शीघ्र ही इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

छोटी सादड़ी ब्लॉक के गांव जीवनपुरा के अंबालाल, गोपाल, जगदीश, अमृत राम,  रामेश्वर, विष्णु लाल, भगताराम, शांतिलाल आदि ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से गांव के मंदिर के नाम रिकॉर्ड में दर्ज भूमि पर कुछ लोगों के अतिक्रमण की शिकायत की जिस पर जिला कलक्टर ने छोटी सादड़ी तहसीलदार को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों के समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

जन सुनवाई में छोटी सादड़ी नगर पालिका के वार्ड 18 की कंकु ने अधिक अंकों के बावजूद अन्य आवेदक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त किए जाने की शिकायत की और खुद को नियुक्ति देने का अनुरोध किया, जिस पर आईसीडीएस उपनिदेशक को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया।

मिनी सचिवालय में हुई जन सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में अपनी गुहार लेकर आए आमजन ने अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण, पेंशन, भरण-पोषण, आवास, राशन सहित विभिन्न मसलों पर लोगों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई। संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए कहा गया। इस दौरान एडीएम हेमेंद्र नागर, एसीईओ जगदीशचंद्र हेड़ा, डीएफओ एसआर जाट, कोषाधिकारी सत्यनारायण राठी, सानिवि  एसई हरिकृष्ण, आईसीडीएस उपनिदेशक पार्वती कटारा, जलग्रहण अधीक्षण अभियंता गणेश लाल रोत, डीवाईएसपी शैतान सिंह, डीईओ हेमेंद्र उपाध्याय, रमसा एडीपीसी सुनील भट्ट, डिप्टी डीईओ भैरूलाल मीणा, जलदाय अधिशाषी अभियंता एसएल ओस्तवाल सहित विभिन्न अधिकारीगण इस दौरान मौजूद रहे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top