You are here
Home > राज्य और शहर > CM शिवराज सिंह ने वाजपेयी के नाम पर चंबल प्रोगेस वे का नाम रखने की घोषणा की

CM शिवराज सिंह ने वाजपेयी के नाम पर चंबल प्रोगेस वे का नाम रखने की घोषणा की

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 16 अगस्त को दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और चंबल प्रोग्रेस वे का नाम ‘अटल विहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे’ करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए हमने चंबल प्रोग्रेस वे का नाम ‘अटल विहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे’ करने का निर्णय लिया है। हम सब उन्हें याद करें और पूरी सामर्थ्य के साथ मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करें, यही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top