You are here
Home > राजस्थान > चौपाल में हिंदी नहीं पढ सकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कलेक्टर ने हटाने के लिए कहा

चौपाल में हिंदी नहीं पढ सकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कलेक्टर ने हटाने के लिए कहा

प्रतापगढ़। जिले के अरनोद ब्लॉक की फतहगढ ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम की कार्यकर्ता तुलसी दमामी जब कलेक्टर नेहा गिरि के सामने हिंदी पुस्तक नहीं पढ पाई तो कलक्टर ने उसे हटाकर किसी अन्य योग्य युवती का चयन करने के निर्देश आईसीडीएस अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत को दिए।

सोमवार को फतहगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अनपढ़ होने की बात सामने आने पर जिला कलेक्टर ने उससे बातचीत की, उसकी शिक्षा एवं केंद्र के बारे में पूछा तथा िंहंदी में सामग्री पढने के लिए कहा। संतोषजनक स्थिति नहीं होने पर कलेक्टर ने उसे हटाने के निर्देश दिए। एडीएम अनुराग भार्गव, एसीईओ रामेश्वर मीणा, डीटीओ रामराज खाती, एसडीएम दीपेंद्र सिंह, बीडीओ फिरोज खान, तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास, सीएमएचओ डॉ ओपी बैरवा, एसबीएम जिला समन्वयक आशीष भट्ट, सरपंच भैरूलाल सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई चौपाल में जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने ग्रामीणों की पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि वे प्रधानमंत्रा एवं मुख्यमंत्रा के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों को ओडीएफ बनाएं और अपने घरों में शौचालय बनाकर खुले में शौच से मुक्ति पाएं। उन्होंने कहा कि खुले में शौच अनेक शारीरिक बीमारियों का कारण है तथा स्वच्छता को अपनाकर हम इन बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने बिजली के किफायती उपयोग की भी शपथ ग्रामीणों को दिलाई और कहा कि हमें यह देखना चाहिए कि अनावश्यक बिजली खर्च नहीं हो।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top