
सांसद सीपी जोशी ने की थी पुरजोर मांग,रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विडियां कॉन्फ्रेंस से किया शुभारम्भ
खेमली/चित्तौड़गढ । उत्तर पश्चिम रेल्वे की ओर से उदयपुर के नजदीक खेमली रेल्वे स्टेषन पर लगभग 33 करोड़ की लागत से बनाये गये कंटेनर डिपो का शुभारम्भ रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने विडियों कान्फ्र्रेस के माध्यम से किया। अजमेर मंडल के सबसे बड़े इस डिपों के उदघाटन के अवसर पर सांसद सीपी जोशी, मावली विधायक दलीचंद डांगी एवं उ.प.रेल्वे के डी.आर.एम. पुनित चावला खेमली रेल्वे स्टेषन पर मौजूद थे। इस डिपों के बनने से उदयपुर, राजसमन्द, राजनगर, आमेट, आदि क्षेत्रां से बड़ी तादाद में मार्बल एवं अन्य औाधोगिक उत्पादों का लदान देष के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हो सकेगा एवं इनकी लागत में भी कमी आयेगी। इस डिपों से एक मालगाड़ी में एक साथ 90 कंटेनर जा सकेगे एवं प्रत्येक कंटेनर में लगभग 27 टन माल का परिवहन हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि यह कंटेनर डिपों केन्द्र सरकार द्वारा सांसद सीपी जोशी की पुरजोर मांग पर ही स्वीकृत हुआ था। सांसद सीपी जोशी ने ऐसा ही कंटेनर डिपों चित्तौडगढ़ मुख्यालय के चंदेरिया क्षेत्र में भी खोलने की मांग केन्द्र सरकार से की है। चित्तौडगढ़ जिला देश में सीमेन्ट हब होने के साथ-साथ एक बड़ी मार्बल मंड़ी भी है। यही पर एशिया का सबसे बड़ा सीसा- जस्ता परिशोधन संयंत्र भी स्थापित है। इस डिपां के निर्माण से यहॉ का माल कम लागत पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध हो सकेगा एवं स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगे। साथ ही साथ इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को भी गति मिलेगी।