You are here
Home > राजस्थान > चंद्र प्रभु मंदिर की प्रतिष्ठा में उमड़ा सैलाब

चंद्र प्रभु मंदिर की प्रतिष्ठा में उमड़ा सैलाब

प्रतापगढ़ । शहर के चंद्र प्रभु स्वामी जैन श्वेताम्बर मंदिर में चल रहे पंचान्हिका महोत्सव के पांचवे दिन मूलनायक भगवान के साथ अधिष्टायक देवी देवताओं और ध्वज दंड की प्रतिष्ठा की गयी ,प्रतिष्ठा के चढावे के लिए इस दौरान बोलिया भी लगाई गयी जिनमे जैन समाज के स्थानीय लोगो के साथ मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से आये समाज के सेंकडो लोगो ने भाग लिया कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज सांसद सी पी जोशी , भाजपा जिला महामंत्री हेमंत मीणा और नगर परिषद सभापति कमलेश डोशी भी पहुंचे । इस दौरान उनका अभिनन्दन महोत्सव समिति की और से किया गया ।

गोपालगंज के प्राचीन चंद्र प्रभु स्वामी जैन मंदीर में आज सुबह से ही श्रावक श्राविकाओं की भारी भीड़ थी सभी को इन्तजार था मूलनायक भगवान की प्रतिष्ठा का जैसे ही आचार्या और विधिकाराओ ने मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करवाया पुरे परिसर में लोगो ने भगवान के जयकारे लगाए और एक दूसरे को बधाइयाँ दी, इस दौरान संगीतकार त्रिलोक मोदी और विधिकारक मनीष मेहता द्वारा गाये भक्ति गीतों से माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया और श्रद्धालुओ की भारी भीड़ के कारण मंदिर परिसर भी छोटा पद गया जैन श्वेताम्बर  मूर्तिपूजक संघ के आचार्य  रत्नत्रय जिनरत्न सागर सुरीश्वर, जितरत्न सागर सुरीश्वर और  चंद्ररत्न सागर सुरीश्वर की निश्रा में चल रहे महोत्सव में आज प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम था उसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गयी जिसके साक्षी बने हजारों श्रद्धालु ।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी संजय जैन से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठा के बाद सांयकाल मंदिर के कपाट बंद कर उस पर रत्न जडित चांदी का तला लगाया दिया जाएगा जिसे चढावे की बोली लगाने वाले परिवार की और से सकल संघ की मोजुदगी में कल गुरूवार सुबह को खोला जायगा इसके बाद मंदिर में हमेशा की तरह पूजन अभिषेक का आयोजन किया जाएगा ।

जिनेन्द्र भक्ति स्वरूप महोत्सव के लिए बनाए गए विशाल पांडाल  में मंगलवार की रात को भी प्रभु भक्ति का आयोजन किया गया खचाखच भरे पांडाल में भोपाल से आये कलाकारों से विशिष्ठ नृत्य पेश किये जिसे लोगो ने काफी सराहा यहाँ पर देर रात श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते रहे महिलाओं और बालिकाओं ने जमकर डांडिया नृत्य का आनंद लिया ।

महोत्सव समिति के गजेन्द्र चंडालिया ने बताया की शंखेश्वर पाÜर्नाथ मंदिर में महोत्सव के तहत सकल जैन समाज की नवकारसी का आयोजन किया गया जिसके लाभार्थी कन्क्रेचा परिवार का वर्द्धमान स्थानक वासी श्रावक संघ, सर्राफा एसोसिएशन, अखिल भारतीय जैन युवा संघ मोहनखेड़ा तीर्थ, ज्वेलर्स एसोसिएशन, मूर्तिपूजक युवक महासंघ, महावीर गोवर्धन गौशाला, महावीर  इंटरनेशनल, नाकोडा भैरव मित्र मंडल, नरेन्द्र मोदी विचार मंच, प्रतिष्ठा महोत्सव समिति, जैन श्वेताम्बर मूर्ती पुजक सकल संघ के आस पास के श्री संघों ने स्वागत किया । महोत्सव में पहुंचे सांसद सी पी जोशी, भाजपा जिला महामंत्री हेमंत मीणा और नगर परिषद सभापति कमलेश डोशी का इस दौरान अम्बालाल चंडालिया, महावीर मेहता, सुरेश मोदी, सुरेन्द्र दख और कन्क्रेचा परिवार की और से अभिनन्दन किया गया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top