You are here
Home > राज्य और शहर > चंदन तिलक लगाकर व मिश्री प्रदान कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

चंदन तिलक लगाकर व मिश्री प्रदान कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

मंदसौर । विद्या भारतीय अखिल शिक्षा संस्थान नई दिल्ली से मार्गदर्शित एवं भारतीय आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई व आवासीय विद्यालय व छात्रावास के आचार्य, दीदी व भैयाओं ने महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा संजीत नाके पर संयुक्त रूप से भारतीय हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर 2074 पर समस्त नागरिकों का चंदन तिलक लगाकर व नीम मिश्री प्रदान कर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भारतीय आदर्श शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविन्द वैश्म्पायन, उपाध्यक्षा श्रीमती वर्तिका पारिक, सचिव राजदीप परवाल, सहसचिव रविन्द्र पाण्डे, कोषाध्यक्ष रवि शर्मा, समिति सदस्य गुरचरण बग्गा, अशोक पारिख, अरविन्द बोथरा, नूतन कियावत, प्रबंधक बालाराम गुप्ता, सीबीएसई प्राचार्य राघवेन्द्र देराश्री, छात्रावास अधीक्षक भारतसिह बोराना, आवासीय विद्यालय के प्राचार्य नरेश रावत, सह अधीक्षक महेश वप्ता आदि ने भी नगर के गणमान्य नागरिकों को हिन्दू  नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top