You are here
Home > राज्य और शहर > CGBSE 10th Result 2017: दसवीं के परिणाम हुए जारी

CGBSE 10th Result 2017: दसवीं के परिणाम हुए जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित दसवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुबह 9:10 बजे घोषित कर दिया गया। परीक्षा में इस बार 55.32 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। पिछले साल की तुलना में यह 0.08 फीसदी अधिक ज्यादा हैं। 28 टॉपर्स की सूची में 13 छात्राएं और 15 छात्र शामिल हैं, धमतरी के चेतन अग्रवाल 98.17 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई।

छात्र अपने रिजल्‍ट को इस www.jagranjosh.com या www.cgbse.net वेबसाइट पर देख सकते हैं। गौर हो कि CGBSE के दसवीं के एक्जाम 10 फरवरी से शुरू हुए थे और 02 मार्च 2017 को खत्म हुए थे। छात्र इन वेबसाइटों पर रिजल्ट देख सकते हैं- cgbse.net, results.cg.nic.in छात्र अपनी मार्कशीट को वेबसाइट से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 5, 00,055 परीक्षार्थीयों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।

बोर्ड के नतीजे हुए लीक

दसवीं बोर्ड के नतीजे घोषित होने से पहले ही आ गए थे। इसको लेकर रिजल्ट घोषित करने आए स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से मीडियाकर्मियों ने सवालों की बौछारें कर दी। रिजल्ट एनाउंस होने का समय 9 बजे तय किया गया था। लेकिन, शहर में रिजल्ट लोगों का पता चल गया था। स्कूल शिक्षा मंत्री को मीडिया ने जब बताया तो पहले वे भी अवाक रह गए। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मेरिट लिस्ट

– चेतन अग्रवाल (धमतरी) 98.17% – पहला स्थान

– विनिता पटेल (बिलासपुर) 97.67% – दूसरा स्थान

– किरण साहू (रायपुर) 97.33% – तीसरा स्थान

– देवाशीष पटेल (रायपुर) 97.33% – तीसर स्थान

– अमन कुमार (जांजगीर) 97.33% – तीसरा स्थान

– महेंद्र कुमार बेहरा (जशपुर) 97.17% – चौथा स्थान

– लकी देवांगन (दुर्ग) 97.00% – पांचवां स्थान

– विवेक कुमार रात्रे (जांजगीर) 97.00% – पांचवा स्थान

– योगेंद्र वर्मा (मुंगेली) 97.00% – पांचवा स्थान

– सूरज कुमार प्रजापति (रायगढ़) 97.00% – पांचवा स्थान

– योगेश कुमार काइवरथ (बिलासपुर) 96.83% – छठवां स्थान

– राज पटेल (कोरबा) 96.83% – छठवां स्थान

– संदीप कुमार(मुंगेली) 96.83% – छठवां स्थान

– अनूप भगत (जशपुर) 96.83 % – छठवां स्थान

– विवेक प्रकाश (बालोद) 96.67% – सातवां स्थान

– नरेंद्र प्रजापति (कोरबा) 96.67% – सातवां स्थान

– वैशाली (मुंगेली) 96.67% – सातवां स्थान

– राहुल बराई (कांकेर) 96.67% – सातवां स्थान

– सतीश कुमार (महासमुंद) 96.50 % – आठवां स्थान

– केशमा देवी राजपूत (मुंगेली) 96.50% – आठवां स्थान

– सुमित नायक (जांजगीर) 96.33% – नौवां स्थान

– तृप्ती देवांगन (जांजगीर) 96.33% – नौवां स्थान

– मुस्कान (कोरबा) 96.33% – नौवां स्थान

– श्रेष्ठा गुप्ता (दुर्ग) 96.17% – दसवां स्थान

– दीपा (कोरबा) 96.17% – दसवां स्थान

– वीरेंद्र सिंह राजपूत (मुंगेली) 96.17% – दसवां स्थान

– उदित कुमार देवांगन (कांकेर) 96.17% – दसवां स्थान

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top