
चित्तौड़गढ़। वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार भारत सरकार संवेदनशील होकर इसके तुरंत निवारण का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में कोरोना महामारी में निरीक्षण करने आये केंद्रीय दल ने चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी से भेट करी।
केंद्रीय दल ने अवगत कराया कि इस महामारी के दौरान बहुत अधिक सावधानी की जरूरत है। सरकार समय-समय पर इसके लिए गाइड लाइन जारी कर रही है। निंबाहेड़ा में भी सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं जो संक्रमण प्रारंभ हुआ है वह सीमित दायरे में रहे और इस पर शीघ्र काबू पाया जा सके।
केंद्रीय दल के अधिकारी डॉ. जयंत कुमार दास ने सांसद जोशी को अवगत कराया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान चिकित्सा उपचार के साथ-साथ जो निर्देश दैनिक जीवन में विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे हैं उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। इसके साथ ही जिले के सभी उच्च अधिकारियों ने भी केंद्रीय दल, राज्य सरकार के जयपुर से आए प्रतिनिधियो नें इस महामारी में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास से भी अवगत कराया।
सांसद जोशी ने भारत सरकार का केंद्र के चिकित्सा टीम भेजने पर विशेष रुप से आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, एडीएम मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरीता सिंह, सीएमएचओ इंद्रजीत सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।