You are here
Home > देश > देश के लिए दो टाइम जोन बनाने के सुझाव पर विचार करेगी केंद्र सरकार

देश के लिए दो टाइम जोन बनाने के सुझाव पर विचार करेगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली । अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों, अंडमान निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप समूह के लिए अलग टाइम जोन बनाने की मांग आज लोकसभा में उठी और इसके जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि वह इस सुझाव पर सक्रियता से विचार करेगी। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बीजू जनता दल के भृतुहरि मेहताब द्वारा शून्यकाल में यह मामला उठाए जाने पर कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण और संवदेनशील मामला है और यह दुर्लभ अवसर है जब सदन में इस प्रकार के मुद्दे को उठाया गया है।

कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार गंभीरता के साथ इस सुझाव को लेगी और संबंधित मंत्री के संज्ञान में इस सुझाव को लाया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार इस सुझाव पर सक्रियता से विचार करेगी।

इससे पूर्व, मेहताब ने यह मामला उठाते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में सुबह चार बजे सूर्योदय होता है और उस क्षेत्र के लिए टाइम जोन को आधा घंटा आगे करने से सालाना 2.7 अरब यूनिट बिजली की बचत होगी। उन्होंने कहा कि टाइम जोन में बदलाव का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top